All Exam's Latest Updates

UPPSC Prelims Exam 2019 Result (Announced on 17 Feb 2020)


Date : February 2020


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया। आयोग की सिविल सर्विसेज प्रांरभिक परीक्षा दिसंबर 2019 में भागे लेने वाले 3 लाख 18 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों में मात्र 6320 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफलता मिल सकी।

इसकी मुख्य परीक्षा अब 20 अप्रैल से शुरू होगी।

The Combined State / Senior Subordinate Service (General Selection / Special Selection) Main Exam 2019 will be held from April 20, 2020. On the other hand, the Combined State / Senior Subordinate Service (PCS) Preliminary Examination 2020 and Assistant Conservator of Forests (ACF) / Regional Forest Officer (RFO) Preliminary Examination 2020 will be held on June 21, 2020.

अभी तक आयोग उत्तर कुंजी ओएमआर सीट की स्कैनिंग पूरी होने के बाद जारी करता था। इस वजह से उत्तर कुंजी जारी करने में देरी होती थी क्योंकि पीसीएस प्री में शामिल होने वाले लाखों परीक्षार्थियों की ओएमआर सीट स्कैन करने में समय लगता था। आयोग ने इस पुरानी व्यवस्था को बदलते हुए परीक्षा के तीन दिन बाद ही उत्तर कुंजी जारी करने का नया रिकार्ड बनाया है। पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ प्री परीक्षा 15 दिसंबर को दो पालियों में प्रदेश के 19 शहरों में बनाए गए 1166 केंद्रों पर हुई थी। इसमें कुल पंजीकृत 544664 परीक्षार्थियों में से 318624 शामिल हुए थे जबकि 226040 अनुपस्थित थे। 

Revised Study Notes Price : Combo Pack (Pre & Main both) : 7500/-

  •   UPPCS Prelims exam 2020 will be commencement on : 21st June 2020

  •   Date of UPPCS Main Exam 2019 : 20 April 2020

UPPSC Prelims Exam 2019 Result (Announced on 17 Feb 2020) Click Here