Daily Current Affairs and GK

28 जनवरी 2020 को मेडागास्कर में चक्रवात आने की वजह से नौसेना ने ऑपरेशन 'वनीला' की शुरूआत की हैं जिसमें चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी और इसके लिए भारतीय नौसेना के ऐरावत को काम में लिया जा रहा हैं। वनीला ऑपरेशन को चक्रवात डायने द्वारा मचाई गई तबाही के बाद मेडागास्कर के प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने हेतु शुरू किया गया है।

भारतीय नौसेना के अनुसार "INS ऐरावत, को इस मिशन के लिए तैनात किया गया हैं, तथा जिसे उसी तरफ डायवर्ट कर दिया गया है"। भारतीय नौसेना जहाज चिकित्सा शिविर स्थापित करने और भोजन, पानी और अन्य आवश्यक राहत सामग्री प्रदान करने के लिए तैयार है।

मेडागास्कर को सहायता भारतीय नौसेना की विदेश सहयोग की पहल के तहत प्रदान की जा रही हैं, जो प्रधानमंत्री की 'Security and Growth for all in the Region (SAGAR)' 'सुरक्षा और क्षेत्र में सभी के लिए विकास' (SAGAR) के दृष्टिकोण के अनुरूप है। भारतीय नौसेना हिंद महासागर में मानवीय और आपदा राहत (HADR) के लिए सहायता देने वाला पहला संगठन है।