अद्यतन सामयिक घटनाओं को नियमित रूप से पढ़ें (Read updated Current affairs regularly)
Read updated Current Affairs (अद्यतन सामयिकी)| Develop India Group
Relevant & Updated Current Affairs (अद्यतन सामयिकी)We are uploading relevant current affairs regularly in Hindi and english language.
If you want to read online current affairs in Hindi (Click here)
If you want to read online current affairs in English (Click here)
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भारत सरकार के बाद राष्ट्रीय बायोफ्यूल नीति 2018 को लागू करने के वाला देश में राजस्थान पहला राज्य बन गया है। राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में बायोफ्यूल प्राधिकरण उच्चाधिकार समिति की चतुर्थ बैठक में बायोफ्यूल नीति 2018 को प्रदेश में लागू करने को अनुमोदन किया।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस कच्चे तेल के आयात में कमी लाए जाने के उद्देश्य से घरेलू स्तर पर जैव ईंधन का उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत एवं मेक-इन इंडिया’ अभियानों को बढ़ावा देते हुए भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा हाल ही 4 जून 2018 को राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति-2018 घोषित की गई है।
राठौड़ ने कहा कि बायोफ्यूल के उपयोग के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं तैलीय बीजों का उत्पादन बढ़ाने के साथ उसके फायदों व मार्केटिंग व्यवस्था के व्यापक प्रचार-प्रसार जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बायोफ्यूल संबंधित गतिविधियों विशेषकर उत्पादन व वितरण प्रक्रिया के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राजस्थान जैव ईंधन नियम 2018 को लागू किए जाने के साथ बायोडीजल उत्पादन के लिए भारतीय रेलवे के वित्तीय सहयोग से राज्य में 8 टन प्रतिदिन क्षमता वाले बायोडीजल उत्पादन संयंत्र की स्थापना की गई है।
Copyright © 2020 Develop India Group (DIG) - Designed by Desire Web World